- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से शराब बिक्री पर पुलिस का...
अवैध रूप से शराब बिक्री पर पुलिस का फोकस, एक माह में दर्ज हुए आबकारी एक्ट २८५ मामले
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा द्वारा जोर दिया जा रहा है। पिछले एक माह के दौरान जिले में पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत २८५ प्रकरण दर्ज किए गए है जिसमें २८५ प्रकरणो में १८४५.१ लीटर अवैध शराब कीमतन ०५ लाख ६३ हजार ९१७ रूपए की जप्ती की गई है। पुलिस की सख्ती के चलते ढाबों ओैर होटल जो कि शाम के बाद सुरा प्रेमियों के लिए सुरक्षित स्थल बन गए थे। जिले में पुलिस अधीक्षक के पदभार संभालने के बाद ढाबों और होटलों में शराब पीने वाले सुरा प्रेमियों की संख्या पुलिस की चैकिंग की वजह से काफी घट गई है।
पुलिस द्वारा पिछले एक माह के दौरान हुई कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि एनडीपीएस एक्ट के ०३ प्रकरण कायम कर १४ किलो ९२१ ग्राम गांजा कीमत ०१ लाख ८५ हजार रूपए जप्त किया गया है तथा आम्र्स एक्ट के जिले में कुल १९ प्रकरण दर्ज किए गए है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर कडाई से निगरानी की जा रही है। २०२४ प्रकरणो में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है एक व्यक्ति को जिला बदर किया गया है। साथ ही साथ २० स्थाई वारण्टी और २४४ गिरफ्तारी वारण्टी तामील किए गए है।
Created On :   4 Sept 2023 11:58 AM IST