पुलिस का जुएं के फड़ में छापा, सात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज

पुलिस का जुएं के फड़ में छापा, सात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरमपुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम भैरहा में चल रहे जुएं के फड़ में दबिश देकर जुआ खेल रहे सात आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल ५३०० रूपए नगद रकम ताश के पत्ते तथा चटाई जप्त की गई है। पुलिस द्वारा जिन जुआडिय़ों को जुएं के फड़ से पकडक़र प्रकरण दर्ज किया गया है उनमें आशीष कुमार मिश्रा पिता भरत कुमार मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सिंहपुर थाना अजयगढ जिला पन्ना, राजेन्द्र मिश्रा पिता रामगोपाल मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर, सीताराम अहिरवार पिता मुन्नी लाल अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर, सूरज प्यासी पिता बच्चू पयासी उम्र 65 साल निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर जिला पन्ना, छुट्टन अहिरवार पिता मुल्लू अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर, बृजेश मिश्रा पिता रामसखा मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर, राजकरन उर्फ बंदर अहिरवार पिता लल्लूलाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर जिला पन्ना शामिल है। जानकारी के अनुसार दिनांक ०८ जून को गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भैरहा में राजेन्द्र मिश्रा की दुकान के बगल में खाली पड़ी जगह पर कुछ जुआड़ी रूपयों के साथ हार-जीत का दंाव लगा रहे हैं। सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आरोपियों की घेरबंदी करते हुए पकड़ा गया एवं आरोपियों के कब्जे से एवं मौके से कुल ५३०० रूपए की रकम ताश के ५२ पत्ते एवं चटाई जप्त की गई है। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा १३ जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

Created On :   10 Jun 2023 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story