पन्ना: खेत में बने घर में देशी हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

खेत में बने घर में देशी हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा
  • आधा दर्जन भरतल बंदूकें, ३१५ बोर का देशी कट्टा सहित सामग्री और औजार हुए बरामद
  • अजयगढ पुलिस की कार्यवाही, हथियार बना रहे दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है अजयगढ थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एक बडी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंहपुर के ग्राम भुण्डा अंतर्गत खेत में बने एक मकान के अंदर देशी हथियार बनाये जाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा, हथियार बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री औजारों को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। छापामार कार्यवाही में पुलिस द्वारा ०६ नग देशी भरतल बंदूकें, एक ३१५ बोर का देशी कट्टा बारूद, पोटाश सहित अर्ध निर्मित हथियार अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बना रहे दो आरोपी रामजी दुबे उर्फ बच्चू पिता रामसजीवन दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी भुण्डा थाना अजयगढ़, मोहन यादव उर्फ लाला पिता रामप्यारे यादव उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 माधवगंज अजयगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही के संबध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि दिनांक १३ अक्टूबर को थाना प्रभारी अजयगढ रामहर्ष सोनकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भुण्डा में एक व्यक्ति खेत में बने मकान अवैध शस्त्र बनाने देशी फैक्ट्री अवैध रूप से हथियार बना रहा है। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर निर्देशानुसार कार्यवाही के लिए टीम तैयार की तथा मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम भुण्डा में बताए स्थान पर खेत पहँुची जहां एक घर बना हुआ था तथा घर के अंदर से आवाज आ रही थी तथा उजाला था। पुलिस टीम द्वारा घर को चारों तरफ से घेरा गया तथा छापामार कार्यवाही करते हुए घर की तलाशी के लिए दाखिल हुए तो पाया कि घर के अंदर दो व्यक्ति अवैध रूप से हथियार बना रहे हैं तथा कुछ बंदूके बनाए रखे हुए हैं तथा अवैध हथियार बनाने की सम्पूर्ण सामग्री रखे हुए हैं। पुलिस द्वारा इस संबध में कागजात और हथियार के लायसेंस के संबध में दो आरोपियों से पूँछताछ की गई तो उनके पास कोई वेैध कागजात नहीं पाए गए इसके बाद पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप बनाए गए हथियारों सहित अन्य सामग्री की जप्ती की गई तथा आरोपी के विरूद्ध आम्र्स की एक्ट की धारा २५/२७,२५(१-ड्ढ)२५ (ड्ड) के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

अवैध हथियारों के साथ यह सामग्री हुई बरामद

पुलिस टीम ने अवैध रूप से देशी हथियारों को बनाने के लिए चल रही फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही करते हुए ०६ नग देशी भरतल बंदूकें, ३१५ बोर का हांथ से बन देशी कट्टा, २५० ग्राम बारूद, ०३ डिब्बी पोटाश, ०१ डिब्बी रोगन, ३१५ बोर का एक जिन्दा कारतूस, अध बनी बाडी लकड़ी के बट व ट्रिगर, हांथ भट्टी का पंखा ब्लोवर व टीन की नाल लगा हुआ, ०४ नग हथोैड़ा-हथौड़ी हांथ ग्लेन्डर मशीन, ०९ नग लोहे की रेती, ०२ संसी, लोहे की ग्रिल मशीन, प्लास, ०४ पेचकस, ०२ छोटे बडे बाक, लकड़ी काटने की आरी, दो फनर फ्रेम, रूकना ०४ नग, बरमी ०६ नग, रिन्च पाना १५ नग, बैरल बनाने के ०३ पाईप, इंची टेप, अर्धगोलाकार फीता, रूंदा ०२ नग, फेवीकॉल की ०३ डिब्बी, धार लगाने वाला पत्थर, निहानी ०२ नग, बाईक का गियर, गुनिया, अकड़ा, नुकीली सुम्मी, छोटी-बडी छेदी ०५ नग, रेतमल वसूला ०२ नग, अर्धगोलाकार सुम्मी ०३ नग, लोहा का सब्बल कुल्हाड़ी जप्त की गई है।

इनका रहा सराहनीय योगदान

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी अजयगढ राजेन्द्र मोहन दुबे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अजयगढ रामहर्ष सोनकर के नेतृत्व में हुई उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह, बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण दास, जयेन्द पाल, शंकर प्रताप सिंह, संतोष तोमर, पुष्पेन्द मौर्य एवं आरक्षक सुशील मिश्रा, प्रदीप हरदेनिया दुलीचन्द्र जैन, मनोज पटेल, प्रमोद पाल, प्रदीप सिंह, तरूण वर्मा, नरेन्द अहिरवार, धीरेन्द सिंह, अमित द्विवेदी, शिवप्रताप सिंह, रामनरेश गुप्ता अरूण प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Created On :   15 Oct 2023 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story