- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ससटोरिए के विरूद्ध पुलिस ने की...
पन्ना: ससटोरिए के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर कस्बा अंतर्गत बारघाट के पास सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे एक व्यक्ति के संबध में सूचना मिलने पर गुनौर थाने की पुलिस द्वारा मौके पर पहँुचकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सट्टे के मामले में पकडे गए आरोपी घसोटी रैकवार पिता मिठाईलाल रैकवार उम्र ५२ वर्ष निवासी जैन मोहल्ला गुनौर के कब्जे से सट्टा पर्ची तथा तलाशी लेने पर २६० रूपए नगदी रकम और डॉट पेन को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत मामला दर्ज किया है।टोरिए के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
ब्यूरो पन्ना। गुनौर कस्बा अंतर्गत बारघाट के पास सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे एक व्यक्ति के संबध में सूचना मिलने पर गुनौर थाने की पुलिस द्वारा मौके पर पहँुचकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सट्टे के मामले में पकडे गए आरोपी घसोटी रैकवार पिता मिठाईलाल रैकवार उम्र ५२ वर्ष निवासी जैन मोहल्ला गुनौर के कब्जे से सट्टा पर्ची तथा तलाशी लेने पर २६० रूपए नगदी रकम और डॉट पेन को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने सट्टा एक्ट की धारा ४(क) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   3 Nov 2023 5:49 PM IST