- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- क्रिकेट विश्वकप में सट्टा खिलाने...
पन्ना: क्रिकेट विश्वकप में सट्टा खिलाने वाले सटोरिए पर पुलिस ने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। क्रिकेट के विश्वकप में सट्टे का बाजार गरमाया हुआ है बॉलिंग, बेटिंग व जीत-हार से लेकर मैचों को लेकर संभावित अनुमानों पर ऑनलाइन बैठे सटोरिए भाव देकर करोड़ों रूपए का दांव लगवा रहे हैं। जिला मुख्यालय पन्ना में ही सट्टे पर भाव लेने वाले कई छोटे-बडे सटोरिए सक्रिय है और पूरे जिले में सटोरिए का नेटवर्क फैला हुआ है इनमें कुछ ऐसे सटोरिए है जिनमें कुछ सालों से सट्टे के इस अवैध कारोबार में लगातार सक्रिय होकर लाखों-करोडो रूपए की कमाई कर चुके हैं। जिन पर पुलिस की नजरें लगी हुईं थीं बीते दिनों शहर के दो बडे सटोरियों के विरूद्ध पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा धारा १५१ के तहत कार्यवाही की गई जिन्हें जेल की चार दिवारो में रात भी गुजारनी पडी थी इसके बावजूद लाखों की कमाई के चक्कर में इससे सबक नहीं ले रहे हैं। पन्ना पुलिस द्वारा शहर के बडा बाजार निवासी २७ वर्षीय सटोरिए के विरूद्ध गत दिवस १५ अक्टूबर को बडा बाजार में धावा बोलकर कार्यवाही की गई है।
आरोपी आनंद जडिया पिता स्वर्गीय राजेन्द्र जडिया उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ा बजार पन्ना वल्र्डकप में भारत-पाकिस्तान के मैच में सट्टा खिलवा रहा था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जो मोबाइल जप्त किया गया है उसमें सट्टा खिलाने के लिए की जा रही आईडी में १५ लाख ०७ हजार ९५० क्वाइन का वर्चुअल अमाउण्ट डिजिटल करेन्सी तथा अन्य सट्टा आईडी में कुल ३८ लाख ६९५० क्वाइन के वर्चुअल अमाउण्ट के लेने-देने की जानकारी मिली है। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग व्यक्तियों से लाखों रूपए का हिसाब किताब का रजिस्ट्रर भी पुलिस ने जप्त किया है। कार्यवाही के संबध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पन्ना कस्बे के बडा बाजार में सट्टा खिला रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पन्ना कोतवाली की टीम बताए गए स्थान पर पहुँची तो एक व्यक्ति अपने घर के बाहर लाईट की रोशनी में सडक़ के किनारे एक रजिस्ट्रर में हिसाब किताब लिखता दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकडक़र अभिरक्षा में लिया और मोबाइल को चेक किए जाने पर क्रिकेट विश्वकप के दौरान सट्टा लगाने संबधी जानकारी पाई गई मोबाइल को चेक करने पर वर्चुअल अमाउण्ट और डिजिटल करेन्सी को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई। सट्टे के मामले में आरोपी के विरूद्ध मोबाइल तथा रजिस्ट्रर को जप्त किया तथा आरोपी आनंद जडिया के विरूद्ध सट्टा अधिनियम की धारा ४ के तहत कार्यवाही की गई।
इनका रहा योगदान
पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन में पन्ना कोतवाली द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, उपनिरीक्षक शक्ति पाण्डेय, अनिल सिंह, प्रभारी सायबर सेल प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द सिंह, राहुल पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, आरक्षक सरवेन्द्र अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।
गुलायची मोहल्ला से भी पकडा गया एक सटोरिया
१४ अक्टूबर को ही सूचना प्राप्त होने पर पन्ना नगर के गुलायची मोहल्ला स्थित मस्जिद के सामने सडक़ के किनारें भारत पाक के मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे आरोपी सरफराज खान पिता पीर मोहम्द उम्र 38 साल निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी के कब्जे से मोबाइल जप्त किया गया है जिसमें मोबाइल में सेव किए गए इलेक्ट्रानिक कन्टेट के निरीक्षण में सट्टे के संबध में जानकारी पाई गई। आरोपी के कब्जे से हिसाब किताब की नोटबुक तथा डॉट पेन की भी जप्त की गई है आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   16 Oct 2023 3:25 PM IST