रात्रि में काम्बिंग गश्त कर पुलिस ने की अपराधियों पर कार्यवाही

रात्रि में काम्बिंग गश्त कर पुलिस ने की अपराधियों पर कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देश पर दिनांक २६ मई को जिले के सभी थानो में पुलिस द्वारा २६ एवं २७ मई को रात्रि में काम्बिंग गस्त कर अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चला गया। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि काम्बिंग गश्त के दौरान पन्ना पुलिस द्वारा जिले के 96 गुण्डा बदमाशों, 62 निगरानी बदमाशो,08 सजाया जिला बदर 26 आम्र्स लायसेंस एवं 55 होटल ढाबा की चेकिंग की गई साथ ही पुलिस द्वारा जिले में 57 गिरफ्तारी वारण्टी 09 स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया एवं 117 जमानती वारंट व 212 समंस तामील किये गये। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा जिले में आबकारी एक्ट के कुल 21 प्रकरण जुआ सट्टा मे 02 प्रकरण कायम किये गये। काम्बिंग गश्त में पन्ना जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस बल उपस्थित रहा जिनके द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सभी धार्मिक स्थलो सार्वजनिक स्थलों को चेक किया जाकर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।

Created On :   29 May 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story