पन्ना: ग्राम बोरी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ग्राम बोरी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। मध्य प्रदेश सहित पन्ना जिले में आचार संहिता लगते ही पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो व धारा १४४ का पूर्णता पालन हो सके इसके लिए शााहनगर के ग्राम बोरी में पुलिस द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने मंगलवार को शाम 5 बजे फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया। फ्लैग मार्च सभी चौक चौराहों व संवेदनशील इलाकों से निकाला गया। यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन, पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर व थाना प्रभारी शाहनगर घनश्याम मिश्रा के मार्गदर्शन में बोरी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा निकाला गया।

Created On :   11 Oct 2023 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story