पन्ना: मृत शिक्षिका के शव का हुआ पोस्टमार्टम, शरीर में धारदार हथियार के कई जगह निशान मिले

मृत शिक्षिका के शव का हुआ पोस्टमार्टम, शरीर में धारदार हथियार के कई जगह निशान मिले

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत जंगली क्षेत्र स्थित शहपुरा मडैयन के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका खुशबू झारिया का क्षत-विक्षत हो चुका शव शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग निर्माणाधीन के पास जंगल से पुलिस द्वारा बरामद किया गया था मृत शिक्षिका मडला जिले के बिछिया तहसील के अंजानियां गांव की निवासी थी जो कि तीन माह पहले शहपुर मडैयन के प्राथमिक शाला के पदस्थ हुई थी तथा शाहनगर में अपने पिता के साथ रहकर विद्यालय आती जाती थी जो कि १३ सितम्बर को विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी और शाम तक वापिस नही लौटी थी जिसके बाद चितिंत परिजनों द्वारा उसके विद्यालय के शिक्षको से जानकारी ली तो यह बात सामने आई कि वह विद्यालय नही पहँुची थी जानकारी शाहनगर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई गत दिवस १५ सितम्बर को चरवाहो द्वारा जंगल में मृतिका के शव को देखा गया जिनसे फैली खबर पुलिस तक पहँुची और इसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहँुचकर मृतिका के शव की जांच की गई तथा उसकी शिनाख्त करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर सामुदायिक केन्द्र भेजा गया प्राथमिक रूप से ही मृतिक के शव पर गहरे घाव के निशान थे जिससे उसके हत्या की आशंका जताई जा जाने लगी।

पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद मृतिका के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके गांव ही एक युवक उनकी पुत्री को परेशान करता था जिसके बाद पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपी युवक को लेकर तहकीकात शुरू की गई और मृतिका के घर के क्षेत्र से शाहनगर में स्थित सीसीटीव्ही फुटेज से जानकारी जुटाने शुरू की और इससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए। घटनाक्रम के आज दूसरे दिन दोपहर मेंं मृत शिक्षिका का चिकित्सक डॉ. सर्वेश्वर लोधी तथा एक महिला चिकित्सक के साथ पैनल पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम को लेकर जो जानकारी सामने आई मृतिका के पेट छाती तथा शरीर के कई अंगो में धारदार हथियार के निशान पाए गए है घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा शाहनगर पहुंचकर जानकारी ली गई।

Created On :   17 Sept 2023 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story