पुलिस लाईन में चल रहे समर कैम्प में बच्चों को दिया गया मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण

पुलिस लाईन में चल रहे समर कैम्प में बच्चों को दिया गया मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस लाईन पन्ना में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में चल रहे समर कैम्प में शामिल बच्चों को आज मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कलाकार भागीरथ प्रजापति द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। श्री प्रजापति जो कि वर्तमान में चन्द्रनगर छतरपुर में निवासरत हैं। विगत कई वर्षो से वह मिट्टी के खिलौने जैसे हांथी, घोडा, कुल्हड, गिलास, गमले व अन्य घरेलु उपयोग सजावट के सामान बनाने का कार्य करते हैं। उन्हें उनकी इस कला के लिए दतिया में शिल्पकार सम्मान से भी नवाजा गया है।

उनके द्वारा समर कैम्प में बच्चों को पॉटरी के बारे में बताया गया। मिट्टी से खिलौने एवं बर्तन जैसी आकर्षक सामग्री किस तरह बनाई जाती है इसका प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया। प्रशिक्षण उपरान्त बच्चों ने भी बडे ही मन लगाकर मिट्टी के खिलौने बनाए। आयोजित समर कैम्प में पुलिस अधीक्षक के विशेष प्रयासों से आज बच्चों को पॉटरी इस विधा को जानने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी बच्चो ने पुलिस अधीक्षक को इस हेतु धन्यवाद भी प्रेषित किया । उक्त कैम्प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर, सूबेदार ज्योति दुबे एवं पुलिस लाईन के स्टॉफ सहित सैकडों बच्चे शामिल रहे।

Created On :   29 May 2023 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story