नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने किया ध्वजारोहण

नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने किया ध्वजारोहण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि आज उनके संघर्ष के कारण हमारे देश को आजादी मिली। श्रीमती पाण्डेय ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पार्षदों, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों से आग्रह किया कि हम आज के दिन अपने नगर को स्वच्छ एवं विकसित बनाने के लिए जो परिषद के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं उसको सही रूप में क्रियान्वित किए जाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि अभी हमने 1 साल बेमिसाल के अंतर्गत शहर में विकास के कार्य जो प्रस्तुत किए हैं वह पूरी परिषद की मेहनत व परिश्रम का फल है इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले सहित पार्षदगण व नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   18 Aug 2023 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story