- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पृथ्वी परिक्रमा २७ नवम्बर को, पन्ना...
पन्ना: पृथ्वी परिक्रमा २७ नवम्बर को, पन्ना पहुंचने लगे श्रृद्धालु सुंदरसाथ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंदिरों की नगरी पन्ना में सोमवार 27 नवंबर को पूरे दिन पृथ्वी परिक्रमा की धूम रहेगी। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने देश के कई राज्यों काफी श्रृद्धालु पन्ना पहुंचने लगे हैं। जो यहां पर पूरे भक्ति भाव और उत्साह के साथ पृथ्वी परिक्रमा में भाग लेंगे। वहीं इस धार्मिक आयोजन में आसपास के जिलों के दुकानदार आकर अपनी दुकान लगाते हैं। इन दुकानों में धार्मिक सामग्री से लेकर घर गृहस्थी का सामान भी मिलते हैं। ज्ञात हो कि प्रकृति के निकट रहने तथा विश्व कल्याण व साम्प्रदायिक सद्भाव की सीख देने वाली इस अनूठी परम्परा को प्रणामी संप्रदाय के प्रणेता महामति श्री प्राणनाथ जी ने आज से लगभग 400 साल पहले शुरू किया था जो आज भी अनवरत् जारी है। इस परम्परा का अनुकरण करने वालों का मानना है कि पृथ्वी परिक्रमा से उनको सुखद अनुभूति तथा शान्ति मिलती है।
महामति श्री प्राणनाथ जी मंदिर पन्ना के पुजारी देवकरण त्रिपाठी ने बताया कि पवित्र नगरी पन्ना में कार्तिक पूर्णिमा को काफी संख्या में देश के कोने-कोने से आये सुंदरसाथ व स्थानीयजनों द्वारा पृथ्वी परिक्रमा में शामिल होकर धर्मलाभ उठाते है। प्रणामी संप्रदाय की इस अनूठी परंपरा के बारे में पंडित दीपक शर्मा 54 वर्ष बताते हैं कि श्री प्राणनाथ जी मंदिर से पृथ्वी परिक्रमा की शुरुआत सुबह 6 बजे से हो जाती है जो देर रात्रि तक चलती रहती है। जहां से परिक्रमा शुरू होती है वह वही आकर समाप्त होती है।
Created On :   26 Nov 2023 11:50 AM IST