पन्ना: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ११ अक्टूबर के उपलक्ष्य में पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकल्प समाज सेवी संस्था द्वारा कैलाश सत्यार्थी फाउडेशन, एक्सिस टू जस्टिस के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पन्ना जिले को बाल मित्र व बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में संस्था के निर्देशक संदेश बंसल द्वारा पन्ना जिले में संस्था द्वारा किए गए कार्याे की जानकारी दी गई। आयोजन में उपस्थित अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीश राजेन्द्र पाटीदार ने बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं दण्डात्मक कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य भानू प्रताप जडिया ने बाल कल्याण समिति के कार्याे की विस्तार से जानकारी दी साथ ही साथ बाल विवाह के दुष्परिणामों का दंश झेल चुकी महिलाओं

को लेकर अपने अनुभव सभी के साथ सांझा किए गए। कार्यक्रम में भुवन ऋभु द्वारा बाल विवाह पर लिखित पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। संस्था प्रमुख ओम प्रकाश तिवारी द्वारा कैलाश सत्यार्थी फांउडेशन और उनके बाल विवाह मुक्त भारत के सपने के संबध में विचार रखे गए। पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अरविन्द्र त्रिपाठी द्वारा पन्ना जिले को बाल विवाह मुक्त और बाल मित्र जिला बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई। आयोजन में विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र परस्ते, डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, कोडिनेटर रामनिवास खरे, काउंसलर मनोज सिंह गौर, अखिलेश तोमर, मोबिलाईजर मुकेश रैकवार, प्रमोद यादव, उमेश चन्द्र शुक्ला, गुरूपद दत्ता, अंकित यादव, संजीव अहिरवार, राहुल सोनी व महाविद्यालय का स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   12 Oct 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story