- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- त्रुटि रहित हो पदोन्नति प्रभार...
पन्ना: त्रुटि रहित हो पदोन्नति प्रभार काउसलिंग, दस्तावेजों का हो परीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति प्रभार दिए जाने संबधी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारत्मय में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति प्रभार दिए जाने के संबध में सूची जारी की गई थी और इसके लिए २६ व २७ सितम्बर को काउसलिंग की तिथि निर्धारित की गई थी परंतु पदोन्नति प्रभार के संबध में विषयवार शिक्षकों की सूची सामने आई तो इसमें बडे पैमाने पर हुई त्रुटियों तथा विसंगतियो के चलते शिक्षकों का विरोध सामने आया और उनके द्वारा इसी पर अपनी अपत्तियां दर्ज की गई हैं। जिस पर राज्य शासन द्वारा काउसलिंग की कार्यवाही को स्थगित करते हुए गूगल शीट पर पदोन्नति प्रभार के लिए दावा करने वाले शिक्षकों की जानकारी दर्ज की गई। जिसकी कार्यवाही जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा पूरी की गई है इसके बाद अब काउसलिंग के लिए आगामी दिनों में तारीख जारी होने की उम्मीद शिक्षकों को है।
शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति प्रभार को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित न हो तथा पात्रता अनुसार शिक्षकों को पदोन्नति का प्रभार मिले इसके लिए काउसलिंग के दौरान पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाये इस संबध में माध्यमिक शिक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि विषयवार वरिष्ठता सूची में कई कमियां है जिसमें मुख्यत: पूर्व में आपत्ति देने के बाद भी माध्यमिक शिक्षको के विषय का पता न चल पाना कनिष्ठ शिक्षको के नाम वरिष्ठता सूची में वरिष्ठ शिक्षकों के पहले होना इत्यादि है। कई शिक्षकों द्वारा भूलवश या जानबूझकर अपने स्थानांतरण का दिनांक व अपने पदोन्नति छिपाकर प्रथम नियुक्ति दिनांक डलवाया गया है। जिससे वह वरिष्ठता सूची मेंं ऊपर आ गए है। उत्पन्न इस तरह की स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी तथा काउसलिंग समिति के सदस्यों के समक्ष मांग रखी गई है कि आगामी काउसलिंग दिनांक को काउसलिंग में शामिल समस्त माध्यमिक शिक्षकों से उनका प्रथम नियुक्ति आदेश, स्थानांतरण आदेश, अंतर निकाय परिवर्तन एवं वर्तमान पदाकंन आदेशों को मंगवाकर उसका सत्यापन करते हुए काउसलिंग की जाये जिससे काउसलिंग में कोई त्रुटि न हो। माध्यमिक शिक्षक देवेश शर्मा ने बीते दिनों राज्य स्तर से जारी शिक्षकों की काउसलिंग को लेकर सूची में विसंगतियां के निराकरण के लिए तत्परता के साथ कार्यवाही करने के लिए जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा समिति के सदस्यो के प्रति भी आभार भी व्यक्त किया है।
Created On :   28 Sept 2023 3:50 PM IST