पीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज, परीक्षा में जूते, घडी, धूप के चश्मे, कैलकुलेटर व मोबाइल प्रतिबंधित

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज, परीक्षा में जूते, घडी, धूप के चश्मे, कैलकुलेटर व मोबाइल प्रतिबंधित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 रविवार 21 मई को को शहर के 08 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा म.प्र. लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है व इस परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होंने संबंधित समस्त अधिकारियों से कहा है कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी शनिवार तक पूर्ण कर ली जाए व आयोग के समस्त दिशा निर्देशों का कडाई से पालन किया जाए।

परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं

परीक्षा में मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि पठन सामग्री, समस्त प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर इरेजर व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर व बक्कल, घडी हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक चमडे के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा पेंसिल, रबर इरेजर व व्हाईटनर का प्रयोग किया जाना पूर्णत: निषेध है।

फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही मिलेगा प्रवेश

आयोग की परीक्षा में कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा। इसमें मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर का पैन कार्ड, केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटो सहित बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम तीन वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय-पत्र। फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि न होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति प्रदाय नहीं की जाएगी।

Created On :   21 May 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story