- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा का तालाब जलकुंभी व गंदगी से...
रैपुरा का तालाब जलकुंभी व गंदगी से पटा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लगभग आठ से दस हजार आबादी का ग्राम पंचायत रैपुरा का तालाब इन दिनों गंदगी में तब्दील हो चुका है। इस तालाब के रखरखाव को लेकर सरपंच, जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन ने ध्यान दिया। लोगों ने सिंघाड़ा और मछली पालन के पट्टे बनवा लिये। रैपुरा ग्राम का एक ही तालाब है जहां सभी लोगों द्वारा इसे निस्तार करने के लिए उपयोग किया जाता है। घाटों में इस तरह का गंदगी का आलम फैला हुआ है कि लोग नहाने धोने के लिए घाटों में बैठ नहीं सकते। आजू-बाजू लगा कचरे का ढेर यह सिद्ध करता तालाब की कोई सुध नहीं ले रहा है। जब इस संबध में रैपुरा सरपंच से पूंछा गया तो उनका एक ही जबाब है कि गंदगी साफ करवाने के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप श्रमिक ले आओ मैं सफाई श्रमिकों का भुगतान करवा दूंगा।
Created On :   28 May 2023 3:18 PM IST