- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेंशन प्रकरण की तैयारी के संबंध में...
पेंशन प्रकरण की तैयारी के संबंध में ई-दक्ष केन्द्र में हुआ प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में आगामी 03 माह में सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों को आईएफएमआईएस पर ई-दक्ष केन्द्र पन्ना में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला पेंशन कार्यालय पन्ना के तत्वाधान में पेंशन नियमों में निहित प्रावधानों के अनुसार आईएफएमआईएस सर्वर के जरिए पेंशन प्रकरण स्वयं तैयार करने संबंधी हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक जानकारियों से अवगत करवाया गया। जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता, सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू एवं सहायक कोषालय अधिकारी रामप्रताप प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 28 शासकीय सेवक सम्मिलित हुए। अब प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण में आगामी 3 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक सम्मिलित हो सकेंगे।
Created On :   28 May 2023 3:28 PM IST