पन्ना: 9 पंजीयन केन्द्रों पर होगा उड़द का पंजीयन

9 पंजीयन केन्द्रों पर होगा उड़द का पंजीयन
  • शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन फसल उडद
  • 9 पंजीयन केन्द्रों पर होगा उड़द का पंजीयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन फसल उडद के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए आगामी 5 जून तक पंजीयन करने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में जिले में तहसीलवार 9 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित पंजीयन स्थलों में मण्डी अजयगढ, पन्ना, देवेन्द्रनगर, गुनौर, अमानगंज, पवई एवं सिमरिया और पैक्स शाहनगर एवं रैपुरा शामिल हैं। अजयगढ तहसील में विपणन सहकारी समिति मर्यादित अजयगढ, पन्ना तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मडला, देवेन्द्रनगर तहसील में जवाहर विपणन सहकारी समिति मर्यादित देेवेन्द्रनगर, गुनौर तहसील में जवाहर विपणन सहकारी समिति मर्यादित गुनौर, अमानगंज तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज, पवई तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पडरियाकला, सिमरिया तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित करिया, शाहनगर तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाहनगर तथा रैपुरा तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रैपुरा द्वारा पंजीयन कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़े -रायसेन में आदमखोर बाघ को काबू करेंगे पन्ना टाइगर रिजर्व के हांथी, पन्ना से हाथी के साथ रवाना हुई रेस्क्यू टीम

Created On :   4 Jun 2024 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story