- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आरईएस के लेखाधिकारी ने सीएम हेल्प...
पन्ना: आरईएस के लेखाधिकारी ने सीएम हेल्प लाइन में की शिकायत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग पन्ना में कार्यरत संभागीय लेखाधिकारी आनंद दयाल ने कार्यालय प्रमुख द्वारा नियमानुसार वेतन का भुगतान नही किए जाने को लेेकर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की गई है शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके द्वारा कार्यालय प्रमुख से नियमानुसार ग्रह भाडा भत्ता, परिवहन भत्ता बोनस राशि के साथ वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया लेकिन कार्यालय प्रमुख कार्यपालन यंत्री द्वारा यह कहते हुए कि कार्यालय में आवश्यक निधि/राशि के रिश्वत दिए बिना कुछ भी प्राप्त नही किया जा सकता है। इससे दुखित होकर उन्होनें घटे हुए वेतन पर सीएम हेल्प लाइन पर दिनांक २५ अक्टूबर को शिकायत की गई जिसका निराकरण अभी तक नही किया गया हेै और न ही कोई सार्थक प्रयास किए जा रहे है बल्कि कार्यापालन यंत्री द्वारा इसके बाद माह अक्टूबर २०२३ का वेतन भी रोक दिया गया है। जिससे वह तथा उसका परिवार आर्थिक परेशानियोंं से झूझ रहा है संभागीय लेखाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबध में कार्यवाही करने तथा दावों का भुगतान करवाये जाने की मांग की है।
Created On :   14 Nov 2023 3:45 PM IST