- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदान दलों को आवश्यक सुविधाओं के...
पन्ना: मतदान दलों को आवश्यक सुविधाओं के लिए सौंपा दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराने वाले मतदान दलकर्मियों को आयोग के प्रावधान अनुसार सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि लेखापाल कृष्ण कुमार तिवारी और स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार खरे को सहयोगी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 16 नवम्बर को सुबह 7 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से मतदान दलों को मतदान सामग्री सहित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के उपरांत मतदान दलों द्वारा सामग्री वापस जमा की जाएगी।
Created On :   15 Nov 2023 2:33 PM IST