पन्ना: कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक १३ सितम्बर को जिले के कलेक्टर हरिजंदर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मेें शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण योजना के नोड्ल प्रभारी उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में कलेक्टर सिंह ने बिन्दुवार चर्चा करते हुए विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अतिथि शिक्षको की लगातार बढती शिकायतों के निराकरण को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा कहा गया कि दिनांक १५ सितम्बर २०२३ को जिला स्तरीय अतिथि शिक्षक समस्या निवारण समस्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना में प्रात: १० बजे से ०१ बजे तक विकासखण्ड अजयगढ में पन्ना एवं गुनौर का शिविर आयोजित किया गया तथा दोपहर ०१ बजे पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड का शिविर आयोजित कर समस्याओ का निराकरण करें। शिविर में समस्त विकासखण्ड जिला शिक्षा अधिकारी समस्त संबधित संकुल प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल, संबधित प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संकुल प्राचार्य प्रतिदिन दो शालाओं का प्रात: १०:३० बजे निरीक्षण करें तथा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व कर्मचारियों के विरूद्ध विकासखण्ड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यवाही करें। कार्यालयों एवं शालाओं में असंजित किए गए शिक्षकों को उनके मूल पदांकित शाला हेतु मुक्त किया जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन का मीनू अनुसार वितरण हो निरीक्षण अधिकारी गुणवत्ता का निरीक्षण करें। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि एसएमडीसी की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए शिक्षकों के विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित की जाये तथा सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करे विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ को समय सीमा में पूर्ण करे। आयोजित बैठक में कलेक्टर ने १०वीं १२वीं की बोर्ड के परीक्षा परिणामों की समीक्षा कर इसमें सुधार करंे। जिन छात्र-छात्राओं को स्कूटी योजना अंतर्गत लाभ दिया गया है और उनके द्वारा स्कूटी क्रय नहीं की गई है वे स्कूटी क्रय करे इस संबध में कार्यवाही करें। आयोजित बैठक में कक्षा ०१ से १२वीं तक शत-प्रतिशत नामांकन लक्ष्य अनुरूप पूर्ण कराये एवं शाला त्यागी छात्र-छात्राओं की जानकारी कारण सहित संघारित करें। आयोजित बैठक में डीपीसी अजय गुप्ता, योजना अधिकारी दर्शना साखरे, समस्त बीईओ, बीआरसी,एपी जिला शिक्षा केन्द्र अतिथि नोड्ल प्रभारी शक्ति सिंह गौतम, सीएम हेल्पलाईन नोड्ल प्रभारी अशोक साहू, आईटी सेल समन्वयक कृष्णदत्त पाण्डेय, सतेन्द्र श्रीवास्तव, प्रशांत सहस्त्र बुद्धे एवं शिक्षा विभाग के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Created On :   15 Sept 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story