ग्राम एवं नगर प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ग्राम एवं नगर प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध ग्राम विकास एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय द्वारा ग्राम एवं नगर प्रस्फुटन समितियों के कार्यो के समीक्षा की गई। जिसमें समितियों के कार्य को लेकर असंतोष व्याप्त किया और समितियों के कार्य को और अच्छा करने के लिए कार्यो को विस्तार से बताया।

मोबाइल एप डिजिटल एप्लिकेशन के माध्यम से समितियो के अध्यक्ष एवं सचिव के मोबाइल एप में समितियों द्वारा की गई गतिविधियों की फोटो अपलोड करना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया और समितियो के अध्यक्ष एवं सचिवों को आ रही कठनाई को हल किया। समीक्षा बैठक में नवांकुर समिति के संचालक एम.एल. विश्वकर्मा, नगर प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष शैलेष कुमार अग्रवाल, सचिव अवदेश अग्रवाल सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

Created On :   9 Jun 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story