पन्ना: मित्रता मे अमीर गरीब नही होता: पंडित धर्मेन्द्र कृष्ण शास्त्री

मित्रता मे अमीर गरीब नही होता: पंडित धर्मेन्द्र कृष्ण शास्त्री

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। गांधी चौक में ओमकार सोनी के निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरूवार को कथा व्यास पंडित धर्मेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सच्चा मित्र वही होता है जो अपने साथी के सुख दुख में साथ दें मुसीबत आने पर साथ खडा रहे लेकिन अब ऐसा नही होता लोग स्वार्थ के लिए मित्रता करते छल कपट करते हैं। संसार मे आज तक श्रीकृष्ण और सदामा जैसा मित्र नहीं हुआ गरीबी से तंग आकर हार चुके सुदामा पत्नी के कहने पर अपने बचपन के सखा श्रीकृष्ण मिलने जाते है द्वारपाल जैसे ही प्रभु को सुदामा नाम का व्यक्ति आपसे मिलना चाहता है भगवान नाम सुनते ही महल से सुदामा-सुदामा पुकारते हुए नंगे पैर दौडते आते हैं। पंडाल में कथा श्रवण करने के लिए काफी संख्या में धर्मप्रेमी लोग पहुंच रहे हैं। कथा में आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

Created On :   6 Oct 2023 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story