- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कोतवाली पन्ना के नगर निरीक्षक होंगे...
कोतवाली पन्ना के नगर निरीक्षक होंगे रोहित मिश्रा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के विभिन्न नगर निरीक्षकों और थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किये गए थे। जिसमें पन्ना से कोतवाली नगर निरीक्षक का स्थानांतरण हो गया था इसके बाद से पन्ना कोतवाली थाना में नगर निरीक्षक का पद रिक्त पडा था। नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा जिले के विभिन्न थानों में रिक्त पडे नगर निरीक्षकों और थाना प्रभारियों की पदस्थापना की गई है जिसमें पन्ना कोतवाली की कमान युवा निरीक्षक रोहित मिश्रा को सौंपी गई है। श्री मिश्रा ने पदभार सम्भालते ही कहा कि उनके द्वारा अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण किया जायेगा तथा जुआ एवं सट्टा, अवैध शराब बेंचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उनके द्वारा कहा गया थाना कोतवाली क्षेत्र में चीता मोबाइल भी कार्य करेगी जो अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करेगी साथ क्षेत्र में लगातार गश्त भी करेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य थानों में भी प्रभारियों की पदस्थापना की गई है जिसमें पवई थाना में सुशील कुमार अहिरवार, अमानगंज थाना में वीरेन्द्र ंिसंह चौहान, गुनौर थाना में देवराज शर्मा, सिमरिया थाना में अनीता कुडापे, अजयगढ थाना में राम हर्ष सोनकर निरीक्षक को पदस्थ किया गया है। शाहनगर थाना में उप निरीक्षक वहीद खान को पदस्थ किया है।
Created On :   21 Aug 2023 11:27 AM IST