पन्ना: श्रीमती नम्रता पाठक का दुखद निधन

श्रीमती नम्रता पाठक का दुखद निधन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के टिकुरिया मोहल्ला स्थित कांच मंदिर के समीप निवासरत स्वर्गीय सुरेश पाठक की ६५ वर्षीय पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक गत दिनांक को जबलपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती पाठक अपनी पुत्री के साथ किसी काम के चलते पुत्री की स्कूटी से साइंस कॉलेज के रास्ते से जा रही थी। सांइस कॉलेज के सामने एक गढ्ढे में स्कूटी के आ जाने से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे श्रीमती पाठक के सिर में गंभीर चोटे आने से उन्हे ब्रेनहेमरेज हो गया तथा कोमा में चली गई। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें जबलपुर ले जाये गया जहां पर उनकी मौत हो गई। परिजन दिवंगत श्री पाठक को वापिस पन्ना लेकर लौटे और दिनांक ०४ अक्टूबर को शहर के स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह एडवोकेट कृष्णा मिश्रा की बुआजी एवं वर्षा पाठक की माताजी थीं। दिवंगत श्रीमती पाठक के दुखद निधन पर लोगो द्वारा शोक व्यक्त किया गया है।

Created On :   6 Oct 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story