पन्ना: समर्थ सद्गुरू सेवा समिति पन्ना की बैठक सम्पन्न

समर्थ सद्गुरू सेवा समिति पन्ना की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिवस स्थानीय श्रीरामजानकी मंदिर के प्रांगण में समर्थ सद्गुरू सेवा समिति इकाई पन्ना की बैठक सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि उक्त संस्था पदम विभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी रामभद्रचार्य द्वारा स्थापित एक राष्ट्रव्यापी प्रकल्प है। जो सनानत संस्कृति की पुनीत परम्पराओं की पुर्नस्थापना और सनातन मूल्यों के ह्रास को रोकने के लिए बहुआयामी संस्था है। गोष्ठी का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुआ। इसके बाद संस्था के उद्देश्यों इसकी सामाजिक आवश्यकता से संबंधित साहित्य का वाचन किया गया। संस्था की पन्ना इकाई के अध्यक्ष एस. कुमार चनपुरिया द्वारा बौद्धिक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें समय की आवश्यकता के अनुसार संस्था के सार्थक उद्ेदश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं विभिन्न युवा कार्यकर्ताओं के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान कर संस्था के संकल्पों के लिए पूरे जिले में इकाइयों के गठन और क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।

इसके अलावा दिनांक 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक संस्था की सतना इकाई द्वारा आयोजित जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य की श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में संत समागम, धर्म संसद कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमियों से उपस्थित होने की अपील की गई। इसके बाद जिला ईकाई, युवा इकाई व महिला ईकाई की विधिवत गठन की घोषणा की गई। बैठक में महिला संयोजक श्रीमती किरण राजेश सिंह, युवा संयोजक दिनेश दुबे, के.पी. शुक्ला, भगवत मिश्रा, विनोद अवस्थी, एडवोकेट कृष्णा मिश्रा, शिक्षक श्री गुप्ता, युवा कार्यकर्ता सिद्धार्थ, सत्यम सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   25 Sept 2023 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story