पन्ना: अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने का समय निर्धारित

अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने का समय निर्धारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में संक्रमण की दर को कम करने, काम के घंटों के दौरान भीड़भाड़ को कम करने और अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनो को संक्रमण से बचाने तथा मरीजों को आराम प्रदान करने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन द्वारा हॉस्पिटल विजिटर पॉलिसी का निर्माण किया गया हैं। जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी आर.एम.ओ., सहायक प्रबंधक, नर्सिंग ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी होंगे। अस्पताल प्रशासन द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि अस्पताल प्रशासन का सहयोग करें। इस संबध में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं जिसके तहत एक समय पर भर्ती मरीज के साथ दो ही व्यक्तियों को रहने दिया जायेगा।

मरीज से मिलने का समय दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक शाम 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक मरीज से मिलने 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अस्पताल में न लेकर आयें क्योंकि वह संक्रमण के प्रति संवेदनशील होते हैं, जिससे उन्हें अस्पताल में होने वाले संक्रमण से बचाया जा सके। यदि कोई मरीज गंभीर स्थिति में है तो उपचार करने वाले चिकित्सक की अनुमति से 03 से 04 परिजन मरीज के साथ रह सकते हैं। शराब सिगरेट, तम्बाकू उत्पादों का सेवन अस्पताल परिसर में पूर्णत: प्रतिबंधित हैं उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि वसूली जावेगी। अस्पताल परिसर में आने वाले लोग विवाद न करें और शांति बनायें रखें। मरीजों के परिजनों के ठहरने एवं विश्राम हेतु रैनबसैरा अस्पताल चौराहा में नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध हैं। जिला चिकित्सालय पन्ना में आने वाले मरीज के परिजनो से अनुरोध किया है कि वह नियमों का पालन करें जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजो को संक्रमण से बचाया जा सके एवं उक्त व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Created On :   23 Nov 2023 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story