पन्ना: समारोह पूर्वक शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

समारोह पूर्वक शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में आयोजित तीन दिवसीय शालेय संभागीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज छत्रसाल नजरबाग ग्राउण्ड में मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, पूर्व क्रिकेटर सुरेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी संभाग से ०६ जिलों से आए खिलाड़ी, खेलकूंद शिक्षक सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मंत्री श्री सिंह ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाऐं दीं तथा बेहतर खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को अच्छे अवसर है अपनी मेहनत और लगन से वह इस क्षेत्र में अपने कैरियर का भी निर्माण कर सकते हैं। आयोजित संभागीय खेल प्रतियोगिता में जिले में कबड्डी और क्रिकेट की प्रतियोगितायें सम्पन्न होगी। जिसमें १४ से १७ वर्ष के बालक-बालिकायें अपने-अपने जिलो की टीम प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेण्ट में सम्मलित होने के लिए पहँुचे।

शिक्षा विभाग के तत्वाधान में संभागीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। संभागीय प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम और खिलाडिय़ों का चयन होगा। जिले में अभी हाल में ही खेलो एमपी की जिला स्तरीय प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई थी इसके साथ ही साथ शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेण्डर के अनुसार विकासखण्ड जिला स्तर पर खेल प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई जा रही है इसके साथ ही संभागीय एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शामिल कराया जा रहा है।

Created On :   9 Oct 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story