स्कूटी वितरण कार्यक्रम 23 अगस्त को

स्कूटी वितरण कार्यक्रम 23 अगस्त को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 23 अगस्त को स्थानीय टाउन हॉल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम होगा। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2022-23 की हायर सेकेण्डरी के मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण करेंगे। जिले के 113 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। 109 विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी और 4 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वितरित की जाएगी। पेट्रोल स्कूटी की अधिकतम कीमत 90 हजार रूपए और ई-स्कूटी की अधिकतम कीमत 1 लाख 20 हजार रूपए है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक उपस्थित रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा ने बताया कि शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पन्ना नगर को छोडकर सभी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं और अभिभावक देख सकेंगे।

Created On :   22 Aug 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story