पन्ना: ऑब्जर्वर एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में की गई संवीक्षा

ऑब्जर्वर एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में की गई संवीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह एवं अभ्यर्थी, संबंधित प्रतिनिधियों, रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें सील बंद की गई। ऑब्जर्वर, अभ्यर्थी, प्रतिनिधियों और रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान की संवीक्षा की गई। इस अवसर पर सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी, प्रतिनिधि, ऑब्जर्वर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं सभी रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम के लिए पृथक-पृथक कक्ष में स्ट्रंाग रूम बने हैं जिनकी निगरानी के बाहर एलईडी भी लगाई गई है। अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम के बाहर रूकने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है जिससे कि वे ईवीएम मशीनों की सुरक्षा देख सकें। यह व्यवस्था 3 दिसबंर तक सुनिश्चित रहेगी।

Created On :   19 Nov 2023 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story