पन्ना: साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न

साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। साक्षर भारत अभियान के तहत शाहनगर विकासखण्ङ में रविवार को द्वितीय चरण की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कराया गया। जहां 280 केन्द्रों में 5 हजार नवसाक्षर परीक्षा में शामिल हुए। बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई एवं बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर सील बंद पेपर संबंधित केंद्रों पर भेजे गये जिसमें शाहनगर के कन्या माध्यमिक शाला में बने केंद्र पर सुबह 10 बजे से 15 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों ने इस परीक्षा में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

यह क्रम शाम 4 बजे तक जारी रहा जिसके तहत 50-50 अंकों के प्रश्नपत्र हल करने को दिए गए। इस परीक्षा के संबध में विद्यालय के प्रधान अध्यापक उमराव सिंह ने बताया की उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान विकासखन्ङ शिक्षा अधिकारी श्रीमति रागनी तिवारी, अमित श्रीवास्तव विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, उदयभान सिंह अकादमिक समन्वयक एवं साक्षरता समन्वयक विद्यासागर कुररिया द्वारा परीक्षा का निरीक्षण किया गया।

Created On :   25 Sept 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story