- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हांथ भट्टी से बनीं ५६ लीटर महुआ की...
हांथ भट्टी से बनीं ५६ लीटर महुआ की कच्ची शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बख्तरी में पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए हांथ भट्टी से बनी ५६ लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुए एक आरोपी लालमणि चौधरी पिता नदुआ चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बख्तरी थाना कोतवाली पन्ना जिला पन्ना को गिरफ्तार किया जाने की जानकारी सामने आई है। थाना प्रभारी अरूण सोनी के नेतृत्व में १८ मई को पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर की पीछे स्थित बारी की जांच पड़ताल की गई जहां पर तलााशी के दौरान प्लास्टिक के तीन १५-१५ लीटर डिब्बो में भरी कच्ची शराब तथा एक प्लास्टिक के डिब्बे में ११ लीटर कुल ५६ लीटर महुआ की कच्ची शराब जप्त की गई है।
पुलिस टीम की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रचना पटेल, चौकी प्रभारी बराछ, अशोक गौतम, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अरूण अहिरवार, अंजनी तिवारी, आरक्षक विकाश सिंह, सुनील कुमार, सत्यनारायण अग्निहोत्री, तुलसीदास अनुरागी, सुन्दरम त्रिपाठी, घनश्याम पटेल एवं सैनिक श्यामसुन्दर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   20 May 2023 2:32 PM IST