प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए चयन परीक्षा आज

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए चयन परीक्षा आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में 28 मई को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक चयन परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र 2 घंटे की अवधि का होगा और चार विकल्प दिए जाएंगेए जिसमें एक विकल्प का चयन कर ओएमआर शीट भरनी होगी। उल्लेखनीय है कि बैंक, एसएससी और अन्य लिपिकवर्गीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग कार्यक्रम आरंभ किया गया है। जिसकी कक्षाएं जून के प्रथम सप्ताह से आरंभ की जाएंगी। इसके लिए टेंडर के माध्यम से प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था कौटिल्य एकेडमी का चयन किया जा चुका है। रविवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए सभी स्नातक वर्ष के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी कोचिंग के लिए पात्र हैं। अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर पहुंचकर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित प्रथम 75 अभ्यर्थियों का चयन कोचिंग के लिए किया जाएगा।

Created On :   28 May 2023 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story