राज्य कुश्ती अकादमी के लिए चयन ट्रायल 1 और 2 जून को

राज्य कुश्ती अकादमी के लिए चयन ट्रायल 1 और 2 जून को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खेल और युवा कल्याण विभाग अंतर्गत राज्य कुश्ती अकादमी में खिलाडियों के चयन के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम 1 और 2 जून को सागर में आयोजित किया जाएगा। कुश्ती चयन ट्रायल सुबह 9 बजे से खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर में किया जाएगा। इसमें पन्ना जिले के 31 मई 2023 की स्थिति में 12 से 16 वर्ष आयु के खिलाडी भी भाग ले सकते हैं। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के लिए आयु 12 से 18 वर्ष निर्धारित की है। कुश्ती प्रतिभा चयन कार्यक्रम के प्रथम चरण में म.प्र. कुश्ती अकादमी के विशेषज्ञों द्वारा खिलाडियों की ऊॅचाई, वजन व उम्र के ब्योरे के साथ-साथ उनकी सीखने की क्षमता के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा। कुश्ती प्रतिभा चयन कार्यक्रम में चयन ट्रायल के लिए पंजीयन 01 जून को खेल परिसर सागर में आवश्यक सहपत्रों पासपोर्ट साईज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सहित खिलाडी स्पोट्र्स किट में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे।

Created On :   29 May 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story