पन्ना: मतदान की प्रासांगिकता पर कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी

मतदान की प्रासांगिकता पर कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पन्ना शहर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में लोकतंत्र में मतदान की प्रासांगिकता विषय पर आज दिनांक १३ सितम्बर को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य ने अपने उद्बोघन में छात्राअें को मतदान की उपयोगिता एवं महत्व पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. फरीद अहमद सौदागर ने मतदान की ऐतिहासिक पृष्ठिभूमि का उल्लेख करते हुए वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसके मत के बारे में बताया गया साथ ही साथ आवाहन किया गया कि स्वयं मतदान करें तथा आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। संगोष्ठी का संचालन धीरेन्द्र कुमार साकेत ने तथा आभार प्रदर्शन विवेक कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्राची श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ शामिल रहा।

Created On :   14 Sept 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story