- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेन्द्रनगर में जुआ खेलते पकडे गए...
पन्ना: देवेन्द्रनगर में जुआ खेलते पकडे गए सात आरोपी
- देवेन्द्रनगर में जुआ खेलते पकडे गए सात आरोपी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा दिनांक २१ मार्च को कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक ९ जैन मंंदिर के सामने देवेन्द्रनगर में जुआ खेलते पाए गए सात जुआरियों को पकडकर कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा पकडे गए सात आरोपियों में महेन्द्र बिधौलिया पिता कमला प्रसाद बिधौलिया उम्र 28 वर्ष निवासी बड़वारा, शैलेन्द्र शुक्ला पिता रामरुद्र शुक्ला उम्र 37 वर्ष निवासी बड़वारा, धर्मेन्द्र शुक्ला पिता रमाशंकर शुक्ला उम्र 29 वर्ष निवासी बड़वारा, सचिन जैन पिता स्वर्गीय सुनील कुमार जैन उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 जैन मंदिर के पास, सुरेश सोनी पिता रामाधार सोनी उम्र 46 वर्ष निवासी बड़वारा, रवि अहिरवार पिता स्वर्गीय ग्यासी प्रसाद अहिरवार उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक २ सोसायटी रोड देवेन्द्रनगर, रविन्द्र चौधरी पिता बेटूलाल चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 बस्ती देवेन्द्रनगर शामिल है। पुलिस द्वारा जुए के फड तथा अरोपियों के पास से कुल नगदी १३४५० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। आरोपियों के विरूद्ध थाने में जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   23 March 2024 6:46 PM IST