- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से कार से ले जाई जा रही...
पन्ना: अवैध रूप से कार से ले जाई जा रही सात पेटी शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से कार में रखकर ले जाई जा रही सात पेटी शराब जप्त की गई है। दिनांक १३ नवम्बर को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि देवेन्द्रनगर से जमीन प्रताप मडैयन की तरफ चार पहिया वाहन से एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब विक्रय के लिए ले जा रहा है जिसके बाद पुलिस टीम ग्राम बडागांव जमीन प्रताप मडैयन मोड के पास पहँुची तथा वाहन की चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के बाद एक काले रंग की कार क्रमांक एमपी-१८ सी-१११७ दिखाई दी जिसे रोककर चेक किया गया। कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम शिव प्रताप सिंह वैश उर्फ पप्पू पिता लालबहादुर सिंह उम्र ५२ वर्ष निवासी सिमरी वेैश थाना देवेन्द्रनगर का होना बताया गया।
गाडी के पीछे की डिग्गी खुलवाकर चेक किया गया तो डिग्गी में ०७ कार्टून में अवैध रूप से शराब पाई गई जिसमें प्रिंस देशी मदिरा लेमन के ५०-५० क्र्वाटर कुल ३५० क्र्वाटर १८० एमएल वाले पाए गए। जिसकी कुल मात्रा ६३ लीटर कीमत ३१५०० रूपए आंकी गई। शराब को लेकर पकडे गए आरोपी के पास कोई वैध कागज नहीं पाए गए। पँूछताछ में आरोपी शिवराज सिंह वैश ने पुलिस को बताया कि कांलिजर उत्तर प्रदेश के जंगल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा सस्ते दामों में उसे शराब विक्रय के लिए दी गई थी जो बेचने के लिए वह ले जा रहा था। पुलिस द्वारा शिवराज सिंह वैश उम्र ५२ वर्ष निवासी सिमरी वैश को पकडते हुए अवैध रूप से रखी गई शराब और परिवहन के लिए उपयोग की गई कार को जप्त किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   16 Nov 2023 4:15 PM IST