पन्ना: शैलेन्द्र उर्फ बेटवा पटेल जिला बदर

शैलेन्द्र उर्फ बेटवा पटेल जिला बदर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले केे देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम बडवारा निवासी आरोपी शैलेन्द्र उर्फ बेटवा पटेल उम्र २० वर्ष के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधिक गतिविधियों संलिप्त गुण्डा बदमाश शैलेन्द्र उर्फ बेटवा पटेल के विरूद्ध थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर रतिराम प्रजापति द्वारा जिला बदर प्रकरण तैयार कर मजिस्ट्रेट न्यायालय पन्ना में पेश किया गया। जिस पर न्यायालय जिला दण्डाधिकारी पन्ना द्वारा आरोपी को ०६ माह की अवधि के लिए जिला पन्ना एवं जिले की सीमा से लगे अन्य जिलों दमोह, छतरपुर, सतना, कटनी तथा बांदा के बाहर रहने हेतु निष्कासित किया गया। आदेश के पालन में आरोपी शैलेन्द्र उर्फ बेटवा पटेल को थाना पुलिस द्वारा दिनांक २४ सितम्बर २०२३ को रीवा जिले में छोडा गया।

Created On :   26 Sept 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story