- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिवरूद्र पुरी ने कक्षा ७वीं में...
पन्ना: शिवरूद्र पुरी ने कक्षा ७वीं में अर्जित किए ९९.४३ प्रतिशत
- महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय पन्ना द्वारा कक्षा ७वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
- शिवरूद्र पुरी ने कक्षा ७वीं में अर्जित किए ९९.४३ प्रतिशत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय पन्ना द्वारा कक्षा ७वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छात्र शिव रूद्र पुरी ने ७०० के पूर्णाक में ६९६ अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें ९९.४३ प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। जिस पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार दीक्षित एवं कक्षा अध्यापक डोली शर्मा द्वारा उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया इस दौरान शिक्षक सतीश अवस्थी व शिक्षिका संगीता खरे सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। छात्र शिव शुरू से ही पढाई से होनहार रहे हैं। उनके द्वारा कक्षा एलकेजी से कक्षा ११वीं तक के परीक्षा परिणामों में सभी छात्रों में सर्वाधिक प्रतिशत अर्जित किए गए हैं। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा छिद्दी लाल पुरी सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक, बालक राम पटेल पटवारी, माता मीना पुरी व अपने पिता रामकिशोर पुरी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया है।
यह भी पढ़े -डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
Created On :   31 March 2024 4:30 PM IST