- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- माँ बेटे के साथ दुकानदार ने की...
पन्ना: माँ बेटे के साथ दुकानदार ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला के समीप निवारत फरियादी महिला श्रीमती संगीता शर्मा पति दीपक शर्मा द्वारा पन्ना कोतवाली में आरोपी चन्द्रेश तिवारी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी महिला ने बताया कि उसके घर के सामने चन्द्रेश तिवारी उर्फ बाबा की दुकान है शाम के वक्त चन्द्रेश अपने दोस्तों के साथ दुकान के बाहर बैठकर शराब पीता है और ऊट-पटांग बोलकर गाली-गलोैच करता है। उसी बात पर दिनांक १९ नवम्बर को रात को १०:३० बजे उसका पुत्र जतिन घर के बाहर निकला और चन्द्रेश को गाली-गलौच करने और अभ्रदता नही करने की बात कही। जिस पर चन्दे्रश ने वहीं उठाकर लाठी मारी जो उसके दाहिनें हांथ की गदेली में लगी जिससे खून निकलने लगा लडक़ा जतिन बचाने दौड़ा तो चन्द्रेश ने लडक़े के साथ धक्का मुक्की कर उसकी शर्ट फाड़ दी जिसके बाद चिल्लाई तो पुत्र के दोस्त किशोर जी मंदिर की ओर आने वाले रास्ते से पहँुचे और झगड़ा देखकर रूक गए तथा बीच-बचाव किया।
Created On :   21 Nov 2023 11:39 AM IST