पन्ना: सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी

सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल उपखण्ड कार्यालय पन्ना के सहायक यंत्री आर.के. सोनी को उपयंत्रियों और अन्य कर्मचारियों की जानकारी डाटाबेस में दर्ज नहीं कराने पर निर्वाचन कार्य बाधित होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में पूर्व में लोक सेवकों की जानकारी ईपीडीएस सॉफ्टवेयर पर त्रुटिरहित दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया था। वर्तमान में जारी एफएलसी व कमिशनिंग का कार्य भी समयावधि में पूर्ण किया जाना है। सहायक यंत्री द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में पाए जाने पर नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर अनिवार्य रूप से स्पष्ट जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Created On :   7 Nov 2023 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story