श्री जगदीश स्वामी नन्हा दिवाला में प्रवेश द्वार बनाए जाने की मंत्री से रखी मांग

श्री जगदीश स्वामी नन्हा दिवाला में प्रवेश द्वार बनाए जाने की मंत्री से रखी मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना मंदिरों की नगरी है और श्री जुगल किशोर जी मंदिर, श्री गणेश जी मंदिर का प्रवेश द्वार बना हुआ है लेकिन कटरा मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री जगदीश स्वामी नन्हा दिवाला मंदिर का प्रवेश द्वार अभी बनना शेष है। इस मंदिर का प्रवेश द्वार बने इसके लिए मंदिर समिति से जुड़े सक्रिय सदस्य राजेंद्र सिंह यादव प्रयासरत है। विगत दिनों उन्होंने स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से मंदिर का प्रवेश द्वार बनाए जाने का आग्रह किया जिस पर मंत्री श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी। श्री यादव ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से अन्य मंदिरों के लिए मंत्री श्री सिंह ने सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए प्रयासरत हैं उसी प्रकार नन्हा दिवाला में जहां प्रवेश द्वार बनेगा वही मंदिर के परिसर में जो विकास होना है वह भी होगा। श्री यादव ने शहर के श्रद्धालुओं से इस संबंध में अपील की है कि यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हम पवित्र नगरी में रहते हैं और यहां पर विशाल प्राचीन मंदिर है इसकी तरक्की व विकास के लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना है।

Created On :   20 Aug 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story