पन्ना: छत से गिरकर चोटिल हुआ छ: वर्षीय बालक

छत से गिरकर चोटिल हुआ छ: वर्षीय बालक
  • शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताला में रविवार की शाम
  • छत से गिरकर चोटिल हुआ छ: वर्षीय बालक

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताला में रविवार की शाम लगभग ७ बजे ६ वर्षीय बालक अपने घर की छत से गिरकर चोटिल हो गया। घायल बालक कपिल पिता बबलू चौधरी को १०८ एम्बूलेंस टीम पायलेट बृजेन्द्र सिंह पटेल तथा ईएमटी शाहरूख खान द्वारा घटना स्थल पहँुचकर बालक को १०८ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर लाकर भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा बालक को कटनी रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि बबलू चौधरी का ६ वर्षीय पुत्र गत दिनांक ५ मई को शाम ७ बजे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित मकान की छत जिसमें मुडेर नही है खेलते वक्त अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर चोटिल हो गया। रेफर किए बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर होने की बताई गई है।

यह भी पढ़े -बजरंग धाम रैपुरा में मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की ७२४वीं जयंती

Created On :   7 May 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story