सलेहा नचने में स्नेह यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सलेहा नचने में स्नेह यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। यह स्नेह यात्रा शाश्वतानंद सरस्वती महाराज उड़ीसा की उपस्थिति में निकली जा रही है। 22 अगस्त को स्नेह यात्रा सलेहा नगर से होते हुए गंज एवं नचने पहुंची। जहां पर नचने में स्थित भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया गया वहां पर उपस्थित आदिवासी महिलाओं द्वारा उनके स्वागत में मंगल गीत गाए गए। स्नेह यात्रा में वाद्य यंत्रों तथा कलश यात्रा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि मनुष्य का जीवन बड़े ही त्याग एवं तपस्या से प्राप्त होता है।

व्यक्ति इस जीवन में जो कार्य करेगा उसे फल यहीं पर प्राप्त होगा। इस स्नेह यात्रा के माध्यम से ग्रामवासियों तथा क्षेत्रवासियों को धर्म की ओर जोडऩा और धार्मिक विचारों का प्रचार-प्रसार करना है। इस यात्रा के स्वागत में नचने सरपंच प्रतिनिधि बहोरी लाल विश्वकर्मा, प्रीतम सिंह, शिवनारायण मिश्रा, दिनेश द्विवेदी, रामभजन आदिवासी, तीरथ कोल, अवधेश द्विवेदी, गोविंद लोधी, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शर्मा सहित स्थानीय धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

Created On :   23 Aug 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story