पन्ना: समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने फिर पेश की मानवता की मिशाल

समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने फिर पेश की मानवता की मिशाल
  • समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने फिर पेश की मानवता की मिशाल
  • पुत्र की मौत होने पर शव ले जाने पिता की सहायता कर उपलब्ध करवाया नि:शुल्क वाहन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के सिमरिया तहसील के जग्गनाथ कुशवाहा के १५ वर्ष के पुत्र की मौत हो गई थी। दुखित पिता अपने पुत्र के शव को ले जाने के लिए जब वाहन की तलाश कर रहा था तो प्रायवेट एम्बूलेंस वाले उसके शव को घर तक ले जाने के लिए मनमाफिक रूपया मांग रहे थे चूंकि पिता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिससे वह प्रायवेट एम्बूलेंस का खर्चा उठाने में समर्थ नहीं था। जब इस बात की जानकारी समाजसेवी डॉ. अमित खरे को लगी तो वह स्वयं मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पूरे मामले को जानते हुए तत्काल ही जग्गनाथ के पुत्र का पोस्टमार्टम करवाये जाने की कार्यवाही करवाई साथ ही एम्बूलेंस चालकों से कहा कि त्यौहार होने के कारण वाहन उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में आप किसी की स्थिति का नजायज फायदा न उठायें साथ ही उन्होंने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को भी कडी फटकार लगाई और बच्चे के शव को घर तक ले जाने के नि:शुल्क रूप से वाहन की व्यवस्था भी करवाई।

यह भी पढ़े -डॉ. अमित खरे ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

डॉ. अमित खरे सदैव ही पवई क्षेत्र में समाजसेवा में सक्रिय रहते हैं और उनके द्वारा पूर्व में भी कई बार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर इस क्षेत्र के कई मरीजों को उचित उपचार एवं दवाईयां मुहैया कराई गईं हैं। इसके अलावा वह जब भी किसी पीडित या लाचार को इलाज के लिए परेशान देखते हैं अथवा उन्हें कहीं से भी सूचना मिलती है तो वह स्वयं मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करते हैं।

यह भी पढ़े -पवई नगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया भाईदूज का पर्व

Created On :   28 March 2024 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story