पन्ना: समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने मां दानदाई मंदिर में भेंट किया जेनरेटर

समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने मां दानदाई मंदिर में भेंट किया जेनरेटर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थान दान दाई मंदिर में जनरेटर एवं मुडवारी बालाजी मंदिर में धर्मशाला निर्माण के लिए 2 लाख 11 हजार की राशि समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने दी है। आज उन्होंने दान दाई मंदिर में पहुंचकर वहां पर जो बिजली की समस्या उत्पन्न होती थी जिससे वहां पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था उसके निदान के लिए मंदिर समिति को एक नवीन जनरेटर अपनी ओर से दान में दिया है। इस अवसर पर आचार्य जी के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ दिए गए जनरेटर की पूजा अर्चना की गई। इसी तरह मुडवारी के प्राचीन बालाजी मंदिर में एक धर्मशाला निर्माण के लिए 2 लाख 11 हजार की राशि डॉ. अमित खरे द्वारा प्रदान की गई और धर्मशाला निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर उनके सहयोगी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। डॉक्टर खरे ने बतलाया कि जिन-जिन धार्मिक क्षेत्र में उनके द्वारा यह राशि दी गई है यह वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा परेशानी बताई जाने के बाद घोषणा की गई थी जिसको हमने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि पवई विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थल मां कलेही, दान दाई एवं बनौली में कंकाली माता के स्थान पर हजारों की संख्या में जहां क्षेत्र के श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं उनकी सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय मेरे द्वारा लिया गया था कि मैं अपनी समर्थता अनुसार जो मुझसे जो बन पड़ेगा वह निश्चित तौर पर करूंगा और मेरी कोशिश भी होगी कि मैं आगे भी कुछ कर सकूं।

Created On :   8 Oct 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story