- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समाजसेवी गौसेवक ने दर्द से तडपते...
पन्ना: समाजसेवी गौसेवक ने दर्द से तडपते बीमार गौवंश की रात में पहुुंचकर की सेवा
- वर्तमान समय में बडी संख्या में गौवंश को देखभाल और सुरक्षा नहीं मिल पा रही
- समाजसेवी गौसेवक ने दर्द से तडपते बीमार गौवंश की रात में पहुुंचकर की सेवा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हिन्दू धार्मिक मान्यता है कि गौवंश के शरीर में ३६ कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गौमाता को पवित्र मानकर सभी उनकी पूजा करते हैं किेंतु वर्तमान समय में बडी संख्या में गौवंश को देखभाल और सुरक्षा नहीं मिल पा रही है जिसके चलते गौवंश सडकों पर ऐरा हो रहा है। और बीमार होने पर भी उनका उपचार एवं देखभाल नहीं हो पा रहा है। पन्ना नगर के समाजसेवी संतोष चाणक्य रैकवार द्वारा बीमार गौवंशीय पशुओं की सेवा का कार्य पिछले कई सालों से किया जा रहा है। सूचना एवं जानकारी मिलने पर वह सहज रूप से गौमाता की सेवा के लिए पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़े -तेज आंधी में उडकर नष्ट हुआ किसान के खेत में लगा सोलर ऊर्जा पम्प
गत दिवस पन्ना शहर के गल्ला मण्डी राजेश रावत से उन्हें सूचना मिली कि पीछे एक गौवंश पडा हुआ है जिसकी हालत बहुत खराब है। उस वक्त करीब रात्रि के १२ बजे थे जानकारी मिलने पर आधा घण्टे के अंदर चाणक्य रैकवार मौके पर पहुंच गए तथा देखा तो गौवंश का एक कान पूरी तरह सड चुका था जिसमें कीडे भी लग चुके थे और उसकी हालत बहुत ही खराब थी तो श्री रैकवार ने अपने सहयोगी अरविन्द खरे व राजेश रावत की मदद से गौवंश का उपचार शुरू करते हुए कीडे निकालकर दवा लगाई गई तथा वहां के लोगों को कुछ दवाईयां समय पर लगाने की सलाह दी और समस्या होने पर सूचित करने की बात कही गई। उपचार के बाद गौवंश को कुछ देर बाद राहत मिलने लगी। गौवंश की सेवा के लिए समर्पण पर चाणक्य रैकवार की सराहना की गई।
यह भी पढ़े -शराब पीने से रोकने पर बौखलाई पत्नि ने बियर की बोतल से किया पति पर हमला
Created On :   13 May 2024 5:42 PM IST