- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुत्र ने पिता पर चाकू से किया हमला
पुत्र ने पिता पर चाकू से किया हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पिता द्वारा पुत्र से भोजन के लिए नहीं पूछने पर आवेश में आए पुत्र द्वारा अपने पिता के साथ गाली-गलांैच करते हुए सब्जी काटने की चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। ७० वर्षीय बुजुर्ग पिता के द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना अमानगंज में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी पुत्र रामजी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबध में पुलिस ने दर्ज प्रकरण के अनुसार फरियादी उजागरलाल अवस्थी पिता स्वर्गीय भागवली अवस्थी उम्र ७० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ११ ककरहाई अमानगंज दिनांक ०५ जून को रात में ११ बजे अपने आंगन में बैठा था जिसने अपने पुत्र आरोपी रामजी से कहा कि तुमने खाना खा लिया मुझे खाने के लिए नहीं पूछा इसी बात पर वाद-विवाद करते हुए आरोपी रामजी ने अपने पिता के साथ गाली-गलौच की तथा सब्जी काटने की चाकू मारी उसके बांए हांथ की कलाई में लगी और खून बहने लगा। चिल्लाने पर नाती छोटू एवं दामाद राकेश ने बीच-बचाव किया।
Created On :   9 Jun 2023 5:35 PM IST