पन्ना: लीनेस क्लब की सदस्यों द्वारा मंदिर में दान किया गया सांउड सिस्टम

लीनेस क्लब की सदस्यों द्वारा मंदिर में दान किया गया सांउड सिस्टम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लीनेस क्लब पन्ना की सदस्य बहिनों द्वारा लगातार समाज सेवा का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में उनके द्वारा नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा की गई एवं मां दुर्गा के इस स्वरूप को सफलता और यश का प्रतीक माना गया है। क्लब की बहिनों ने पन्ना शहर के सिंचाई कॉलोनी में बावडी के पास स्थित दुर्गा माता के मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना के पश्चात साउंड और माइक सिस्टम दान किया। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना पाटकर, सचिव शिखा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्रीमती शालिनी जायसवाल, श्रीमती राखी पाटकर, श्रीमती साधना पाटकर उपस्थित रहीं।

Created On :   22 Oct 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story