- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सपा जिलाध्यक्ष ने बिना अनुमति के...
सपा जिलाध्यक्ष ने बिना अनुमति के प्रचार पर जताई नाराजगी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी से वर्ष २०१३ में चुनाव लडकर दूसरे स्थान पर रहे महेन्द्रपाल वर्मा ने समाजवादी पार्टी दामन थाम लिया है और खबरों के अनुसार वह पन्ना विधानसभा से समाजवादी पार्टी से चुनाव लडने को लेकर जोर-अजमाईश कर रहे हैं। इसको लेकर वह अपने सर्मथकों के साथ बीच-बीच में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज भी कराते रहे हैं और अब विधानसभा चुनाव के पूर्व जब समाजवादी पार्टी द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है उसके पूर्व ही विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार की शुरूआत उनके द्वारा की जा रही है। इसी सिलसिले में विधानसभा चुनाव में चर्चित रहे उनके चर्चित प्रचार गाना आ वर्मा तुझे पन्ना पुकारे से शहर में प्रचार-प्रसार का आगाज होने वाला था जिसको लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। जानकारी सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दशरथ यादव ने इस पर कडी नाराजगी जताई है और दूरभाष पर इस संबध में उनका बातचीत का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उनके द्वारा फोन पर कहा जा रहा है कि बिना उनकी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के इस तरह का कार्य ठीक नहीं हैं इसकी शिकायत वह पुलिस में दर्ज करायेेंगे। श्री यादव ने कहा कि यहां बिकाऊ प्रत्याशियों को टिकिट नहीं मिली है और न मिलने देंगे।
Created On :   3 Sept 2023 1:05 PM IST