पन्ना: पत्थर से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, सवार तीन घायल

पत्थर से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, सवार तीन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहनगर-पवई मुख्य मार्ग खमतरा मोड पर एक तेज रफ्तार स्कूटी पत्थर से टकराकर र्दुघटनाग्रस्त हो गई। जिसे स्कूटी चला रहे रमेश पिता मूलचंद कुशवाहा उम्र ४० वर्ष निवासी अमुआ थाना शाहनगर हाल निवासी इंदिरा नगर पावर हाउस के पास कुठला जिला कटनी सहित मोटर साइकिल में सवार दो अन्य व्यक्तियों बृजमोहन सिंह पिता सुखदेव सिंह बुंदेला उम्र ३० वर्ष निवासी कोठी थाना सिमरिया हाल निवास इंदिरा नगर पावर हाउस के पास थाना कुठला जिला कटनी एवं गर्जन सिंह राजगौड़ निवासी नारदपुरा थाना पवई हाल इन्द्रानगर कटनी को चोटे आई है। घटना को लेकर फरियादी एवं आहत बृजमोहन ने बताया कि दिवारी देखने नारदपुरा देखने गए थे तथा वापिस लौट रहे थे। दिनांक १३ नवम्बर को शाम ०६:३० बजे स्कूटी चालक रमेश कुमार ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक स्कूटी चलाते हुए पत्थर से ठोकर मार दी जिससे र्दुघटना हुई है फरियादी बृजमोहन ने बताया कि उसे दोनों पैर के घुटने में चोट आई है गर्जन सिंह के दोनों हांथों मुँह नाक तथा अन्य जगह चोटे आई है। स्कूटी चला रहे रमेश को सिर के बांये तरफ चोटे आई है। १०० डायल वाहन से घायलों को शाहनगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Created On :   15 Nov 2023 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story